बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया। आयुष्मान भारत का स्वास्थ्य मेले में 13 स्टाल लगाए गए। जिसमें स्टाल रजिस्ट्रेशन,कालाजार उन्मूलन, कोविड-19 वैक्सीन, दवाई वितरण, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कोविड-19 जांच सेंटर, एनसीडी स्क्रीन टेली मेडिसिन के कई तरह के सेंटर बनाए गए थे।
मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन बरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर शनिवार को किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, सीएस खगड़िया डॉ अमरनाथ झा समेत पदाधिकारी एवं जानप्रतिनिधि को चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने फूलों के गुलदस्ता के साथ-साथ गुलाब का फूल भी भेंट किया। वहीं उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता लाना ।
वही खगड़िया सीएस डॉ अमरनाथ झा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह मेले का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र लाना उसका समुचित इलाज किया जाना इसका मुख्य उद्देश्य है। वही बीमारी होने से पहले स्वास्थ्य केंद्र में जांच की जाती तो गंभीर बीमारी होने से पहले पता लग जाती है जिससे उस व्यक्ति के स्वास्थ्य को दवाई के माध्यम से ठीक किया जाता।