विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय):- छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के मिल्की गांव मे नशे में धुत कार चालक ने विवाह समारोह की रस्म अदायगी के लिए खड़ी महिलाओं एवं बच्चों पर तेज रफ्तार से कार चढ़ा दी। घटना में एक 5 वर्षीय बालिका कि मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में काफी तोड़फोड़ भी कर दी है। छौड़ाही पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना था कि कार चालक नशे मे था। कार के अंदर भी शराब की कई बोतलें देखी गई है। अब पुलिस ही मामले में कुछ कर सकती है।
घटना के संदर्भ मे एक निजी अस्पताल मे इलाजरत घायल महिला छौड़ाही ओपी क्षेत्र के मिल्की गांव के वार्ड नंबर दो निवासी संगीता देवी ने बताया कि गांव में विवाह हेतु महिलाएं बच्चों के साथ पास के ही डीहबार स्थान गए थे। वहां से रश्म अदायगी एवं पूजा पाठ उपरांत सभी लौटकर घर आ रहे थे। इस दौरान गांव के ही राहुल कुमार का साला शराब के नशे में धुत हो काफी डांस कर रहा था। एकाएक उसने काले रंग की आल्टो कार स्टार्ट करके तेज गति से चलाना प्रारंभ कर दिया।
नशे में धुत ड्राइवर ने देवस्थान से लौट रहे लोगों पर तेज रफ्तार से कार चढ़ा दी। वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में चार बार कार वहां से भाग रहे लोगों पर चढ़ी। जिसके चपेट में आकर विवाह समारोह में रिश्तेदार के यहां आई समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चोरा टभका निवासी बालिका पांच वर्षीया संध्या कुमारी के अत्यधिक घायल हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित कार के चपेट में आकर स्वीती कुमारी, सुनीता देवी, पारस कुमार,आंचल कुमारी,कपिल कुमार, ललित कुमार, भारती देवी, प्रिती कुमारी,अंजुला कुमारी, चंचल कुमार, चंदा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी का पैर टूट गया तो किसी का हाथ। कई के कमर छाती पर भी कार चढ़ा दी गई है। वहीं 14 लोगों को हल्की चोट चपेट आई, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर ही कर दिया गया।
दूसरी तरफ, घटना के बाद भाग रहे काले रंग के आल्टो कार नंबर बीआर 34 एस 1214 के चालक संदीप कुमार को पकड़कर ग्रामीणों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद अपने रिश्तेदार के सहयोग से कार चालक वहां से भागने में सफल रहे। जिसके बाद ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे को चकनाचूर कर दिया। इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंच पूछताछ कर रही है।