सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र में टेकनमा मध्य विद्यालय टेकनमा में रात्रि के समय अज्ञात चोरो ने विद्यालय के ताला तोड़कर 60 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने बताया की एक पानी कनेक्शन मोटर, बड़ा टोकना, लोहिया, 3 बाल्टी, 5 पिस थाली, एक एचपी का भरा हुआ गैस सिलेंडर, एक में कुछ गैस बचा हुआ था सिलेंडर, एक चूल्हा,एक बड़ा वाला भट्ठी, ले गया है। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर विद्यालय पहुंचने के बाद देखने को मिला मध्यान भोजन की जितने भी सामग्री थे। बर्तन अन्य सामग्री अज्ञात चोरों द्वारा क्षति पहुंचाया गया
ग्रामीणों ने ओपी अध्यक्ष ज्ञानंद अमरेंद्र को सूचना दिए। अपने पुलिस बल के साथअनृद्ध कुमार, घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि बदमाशों की तलाशी की जा रही है पुलिस छानबीन में जुटी है। अग्रतर कार्रवाई की जाएग। मौके पर उपस्थित धाबोली दक्षिणी पंचायत के मुखिया रमेश चंद्र राणा, सरपंच रामनाथ मंडल, उपेंद्र यादव, वार्ड सदस्य रंजित राम, अरुण यादव, निरंजन राम, बिजली यादव, वीरेंद्र राम,अनिल मंडल, अनिल साह, राजेश साह, विमल यादव, मोहम्मद कुदुष, संजीत राम, विक्की कुमार, सुधीर यादव,मुकेश कुमार, कई लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply