चंदन कुमार राय की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के रोसडा़ यू आर कॉलेज में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर आशुतोष कुमार लंबित दैनिक पारिश्रमिक भूगतान लंबित रहने के कारण अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं आशुतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 से यू आर कॉलेज में कार्यरत हूं वर्ष 2015 से जून 2016 तक मेरा भुगतान चेक के द्वारा किया गया पूर्व प्रधानाचार्य के समय में दैनिक पारिश्रमिक भूगतान के लिए कई बार आग्रह किया गया परंतु अब तक इसका कोई निदान नहीं किया गया जिस कारण मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ रहा है मुझे अभिलंब बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में ही धरना पर बैठे ।
भुगतान नहीं होने के कारण 18 अप्रैल से प्रधानाचार्य कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हूं जब तक इसका कोई निदान नहीं निकलता है तब तक और निश्चित कालीन धरने पर बैठा रहूंगा
बता दें कि धरना पर बैठे आशुतोष कुमार ने भी कहा कि अब तक कॉलेज की ओर से कोई सुधि नहीं लिया गया है आज लगातार चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हूं।
धरने पर बैठे मामले से संबंधित कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद शमीम अहमद से बात करने की प्रयास किया गया परंतु कार्यालय में उपस्थित कर्मियों द्वारा बताया गया कि रोजे में हैं अभी बात नही होगा जिस कारण उनका पक्ष नही रखा गया।
Leave a Reply