प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर बैठक ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों के साथ बैठक वैक्सीनेशन को लेकर की गई। मालूम हो कि कोरोना महामारी के चौथी लहर को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित हुई, वही  बैठक का मुख्य उद्देश 12 वर्ष से लेकर 18 वर्ष एवं 24 वर्ष तक के सभी बच्चे को शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य को पूरा कराने के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया। वही मौके पर बीसीएम मनजीत प्रसाद, उमेश पंडित, प्रधानाध्यापिका उमा कुमारी, प्रधानाध्यापक सरवन सिंह, आलोक कुमार , अरुण कुमार मंजेश कुमार, राजेश यादव, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन 12 से 14 वर्ष 15 से 18 वर्ष के बच्चे कुछ वैक्सीन नहीं ले पाए थे। वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बीते 22 मार्च से प्रारंभ हुई थी। वही बच्चे हुए बच्चों को शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया है। विद्यालय में बचे हुए बच्चों की लिस्ट निकाल कर चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार को देंगे तो उक्त विद्यालय में वैक्सीनेशन का शिविर लगाकर विद्यालय के बच्चों को दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *