Site icon Sabki Khabar

आयुर्वेदिक औषधि लोगों के लिए वरदान,डॉक्टर प्रियंका कुमारी

चंदन कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के रोसडा़ शहर स्थित भाग्यश्री क्लीनिक में आयुर्वेदिक औषधि से रोग का इलाज किया जा रहा डॉ प्रियंका कुमारी(B.A.M.S)(A.C.Q) खासकर स्त्री रोग विशेषज्ञ है।  खास बात यह है कि यहां आयुर्वेदिक औषधि से इलाज किया जा रहा है आयुर्वेदिक औषधि आज से नहीं सदियों से इस पद्धति से लोगों का इलाज किया जा रहा है।

आयुर्वेदिक औषधि मानव जीवन के लिए वरदान है पहले आयुर्वेदिक औषधि के सेवन से ही गंभीर से गंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जाता था और लोग काफी स्वस्थ रहते थे बदलते समय के अनुरूप लोगों का एलोपैथिक की तरफ झुकाव है लेकिन एलोपैथिक दवा से तत्काल बीमारी से राहत तो मिल जाती है लेकिन इसका लोगों के स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।

जिस कारण कई नई तरह की बीमारी उत्पन्न हो जाती है। एलोपैथ में इलाज कराने में जहां लोगों को अधिक खर्च उठाना पड़ता है वह इसका उनके शरीर पर भी व्यापक असर होता है आयुर्वेदिक औषधि से के सेवन से जहां गंभीर से गंभीर बीमारी कम खर्च में ठीक होता है ।रोसडा़ में आयुर्वेदिक औषधि से गंभीर से गंभीर बीमारी का किया जा रहा सफल उपचार

Exit mobile version