Site icon Sabki Khabar

अवैध कब्जा को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिया आवेदन।

रविंद्र ठाकुर की रिपोर्ट
पटना जिला के फतुहाँ प्रखंड अंतर्गत थाना हतुहाँ के नत्थुपुर गांव निवासी रामपती देवी पति स्वर्गीय राम आशीष सिंह के कवाला जमीन पर  गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने पर वृद्ध महिला ने पुलिस पदाधिकारी से लगाई गुहार।
पीड़ित महिला ने थाना में बीते 15 अप्रैल 2022 को लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा के साथ अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर कार्रवाई की मांग की थी कई दिनों बीत जाने के बाद भी कार्रवाई होता नहीं देख पीड़ित महिला ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है महिला का बताना है कि कवाला जमीन जिसका खाता नंबर118 खेसरा नंबर547 तथा थाना नंबर51 जो भूमि 2004 में कवाला आला कराया गया था।

उक्त भूमि पर रज्जु राम पिता लल्लूराम और अर्जुन राम पिता देव नारायण राम के द्वारा जबरन भूमि पर मजदूर के साथ कब्जा करने पहुंचे जिसका विरोध किए जाने पर जान से मारने की धमकी  दिया  और कई राउंड फायरिंग करने का पीड़िता के द्वारा आरोप लगाया गया है घटना के बाद से पीड़ित परिवार डर के साए में जी रहे व पुलिस पदाधिकारी से सुरक्षा व अतिक्रमण भूमि को खाली कराने की गुहार लगाया।
 लिखित आवेदन के बावजूद थाना के द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर रामपति देवी ने लिखित आवेदन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पटना ,वरीय पुलिस अधीक्षक पटना ,पुलिस महानिदेशक पटना आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है अब देखना होगा पीड़ित महिला को कब तक न्याय मिलता है।

Exit mobile version