Site icon Sabki Khabar

ह्रदय योजना के केन्द्रीय योजनाओं के उद्घाटन को बहिष्कार करने कि मांग- पूर्व विधान पार्षद।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया मे कल होने जा रहे योजना पर आपती जताते हुए भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार वाबू ने 21.4.2022को गया नगर निगम के द्वारा केंद्रीय योजनाओं के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि” माल महराज के और मिर्जा खेले होली “वाला कहावत चरितार्थ हो रहा है। गया शहर को ह्रदय योजना के अंतर्गत अनेकों विकास का कार्य शहर के अंतर्गत चल रहा है और कुछ पूरा भी हो चुका है। भारत सरकार गया शहर को सुंदर बनाने के लिए पैसों का आवंटन करती है योजना शहरी निकायों को ही बनाना पड़ता है। शहरी निकाय के ही तकनीशियन कार्य को अंजाम देते हैं लेकिन गया शहर के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए कार्यों में भारत सरकार की उपस्थिति की जानकारी कहीं नहीं दी जा रही है।जो योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार से हो रहा है उसमें भारत के प्रधानमंत्री का फ़ोटो, योजना का नाम, प्राक्कलित राशि का उल्लेख कर बोर्ड लगाने का दिशा निर्देश जारी है, लेकिन उसको ध्यान नही दिया गया है  कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया गया है। भारत सरकार के पैसे को अपनी निजी उपलब्धि बताकर गया शहर के लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि निगम के रहमो करम पर कार्य हो रहा है।

कल गुरूवार  21.4.2022को निगम अपना कार्येक्रम बनाने एवं भारत सरकार की योजना को अपने नाम पर दिखाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेंगे।स्वच्छता अभियान भी भारत सरकार का कार्य है उसमें स्वच्छता रैंकिंग में गया स्थान कहां है, सभी को मालूम है। गया नगर निगम , नरक निगम बन चुका है। महापौर, उप महापौर के रहमो करम पर निर्भर रहते हैं।

Exit mobile version