बाल संसद का हुआ गठन मुरारी बने प्रधानमंत्री और नेहा उप प्रधानमंत्री

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

रोसड़ा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा में आज बच्चों का आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम ने किया| जिसमें बाल संसद का गठन हेतु प्रस्ताव लाए गए |बाल संसद के कार्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया की विद्यालय विकास में बाल संसद कि अपनी महत्ता है ,छात्र विद्यालय हीं नहीं वरन पूरे समाज के भविष्य हैं उनमें जागरूकता लाकर विद्यालय में आमूल चूर परिवर्तन हो सकता है ,छात्रों के द्वारा विद्यालय में छात्रों उपस्थिति में बढ़ोतरी किया जा सकता है विद्यालय के शैक्षणिक व स्वच्छता व्यवस्था को भी ठीक किया जा सकता है अगर यह सभी व्यवस्था ठीक हो जाए तो विद्यालय व छात्रों का समुचित विकास हो पाएगा।

इसके बाद बाल संसद का गठन किया गया ,प्रधानमंत्री मुरारी कुमार वर्ग 8 चुने गए वही उप प्रधानमंत्री नेहा कुमारी वर्ग 7 से चुनी गई वही शिक्षा मंत्री के पद पर सूरज कुमार एवं उप स्वास्थ्य मंत्री अनन्या कुमारी,खेलमंत्री नन्दनी कुमारी चुनी गई| शिक्षक अशोक कुमार साहू संयोजक के नेतृत्व में बाल संसद का चुनाव किया गया कार्यक्रम में वर्ग 4 से लेकर के 8 तक के सभी छात्र छात्रा मौजूद थे |कार्यक्रम में शिक्षक विवेक कुमार, मोहम्मद अंसार, हरेराम सिंह ,राजीव कुमार आदि शामिल थे|

Loading