Site icon Sabki Khabar

समहारणालय में जल कि समिक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया मे  सोमवार को भारत सरकार के जनजातीय एवं जल शक्ति राज्य मंत्री विशेश्वर टूटू केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।गया शहर  के सीताकुंड, वैतरणी तालाब,सींगरा स्थान की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।जो भी केंद्र सरकार की योजनाएं चल रही है उसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का फोटो के साथ योजना का नाम अंकित करने का निर्देश दिया गया है। एवंकुछ योजनाओं  के क्रियान्वयन में त्रुटि नजर आने की बात कही गई है।

त्रुटि पूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द सुधार करने की आवश्यकता बताई है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी केंद्रीय मंत्री ने बैठक कर जानकारी प्राप्त किया गया है। वही कार्य की गुणवत्ता की शिकायत मंत्री से कार्यकर्ताओं ने किया है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नागरिकों को मिल सके और इसप्रकार की बात मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा है।

Exit mobile version