सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
रोसड़ा विभागीय नियमानुसार आज रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय रोसड़ा में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसड़ा श्री अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों एवं विभागीय कर्मियों सहित विभिन्न शिक्षक संगठनों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में जिलाअंतर्गत रोसड़ा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में किस तरह से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हो जिससे कि रोसड़ा प्रखंड अन्य 20 प्रखंडों एक नंबर बने इस पर विशेष चर्चा किये।
शिक्षक संगठन की ओर से टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने वर्तमान सरकारी स्कूल शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु सुझाव देते हुए कहा की विद्यालयों में मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल की समुचित व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था ,विभागीय पदाधिकारीयों द्वारा रचनात्मक सुधार हेतु विद्यालयों में जांच आदि की जानी चाहिए, शिक्षक और पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर, शिक्षकों को समय पर वेतन ,बकाया वेतनआदि के लिए ऑफिस का चक्कर ना लगाने पड़े, विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षा दरबार लगाकर, उनके समस्या को ससमय निपटा दिया जाए तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सुधार लाया जा सकता है |
संगठन के सचिव के द्वारा एक 14 सूत्री मांग पत्र जिसमें नगर नगर परिषद की परिधि से 8 किलोमीटर पर अवस्थित विद्यालयों मैं कार्यरत शिक्षकों का आवास भत्ता 8 पर्सेंट किए जाने,प्रधान शिक्षक नियुक्ति में 8 साल अनुभव की बाध्यता समाप्त करवाने, नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान समेत कई मांगे शामिल थे |
बैठक को बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ,मदन पासवान, प्रशांत कुमार श्रद्धारति, प्रदीप कुमार शर्मा ,बीआरपी आलोक कुमार ,लक्ष्मीकांत महतो, उदय महतो, सुधीर सिंह ,अमरनाथ झा,एकाऊन्टेंट अवधेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया बैठक में सभी 123 स्कूल के प्रधानाध्यापक ,समेत सभी विभागीय कर्मी मौजूद थे|