Site icon Sabki Khabar

आग से बचाव हेतु अग्निशामक कर्मियों ने विद्यालय में छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा उच्च विद्यालय में सोमवार को अग्निशामक कर्मियों के द्वारा आग से बचाव को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया मालूम हो कि खरमास मौसम रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र में ज्यादातर आगजनी की घटना घटती रहती है। जिसको लेकर बेलदौर थाना में कार्यरत अग्निशामक कर्मी अखिलेश कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं को आग लगने की परिस्थितियों को बताते हुए बचाव करने को लेकर जागरूक किया। इस संबंध में अग्निशामक कर्मी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल सप्ताहिक दिवस चलता है।

वही 14 अप्रैल 1946 में मुंबई के बंदरगाह मैं केमिकल विस्फोट होने से 66 फायर ब्रिगेड के कर्मी का मौत हो चुका था। उनके यादों में 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जाता है। अबकी वर्ष पछुआ हवा तेजी से बह रहा है। वही पटना महानिदेशक सह समावेस्टा बिहार गिरी रक्षा वाहिनी एवं अग्नि शामक सेवा के निर्देश पर पुलिस सप्ताह दिवस मनाते हुए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि आग से किस तरह से बचाव हो सके। मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी शांति पूर्ण तरीके से गुर सीख रहे थे।

Exit mobile version