Site icon Sabki Khabar

अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के बीच वितरण किया गया पर्चा।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन को पीएमवाई अंतर्गत सर्वेक्षण एवं वास भूमि विहीन परिवार के बीच पर्चा वितरण आईटी भवन के सभागार कक्ष में किया गया। वही करीब 140 व्यक्तियों के बीच पर्चा वितरण का कार्यक्रम किया गया। मालूम हो कि पर्चा वितरण होने से पहले विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी, पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर समेत जनप्रतिनिधियों के संयुक्त हाथों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार, राजस्व पदाधिकारी राजेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

बताते चलें कि जिस परिवार को जमीन के लिए दर दर की ठोकर खाना पड़ रहा था। उसे जिला पदाधिकारी के पहल पर शनिवार को प्रसाद वितरण किया गया। पर्चा वितरण होने से भूमिहीन परिवारों में खुशी का माहौल बना हुआ था। बताते चलें कि 139 भूमिहीन परिवार को अभियान बसेरा के तहत पर्चा दिया गया, वही 2 लाभार्थी को भूमिहीन होने के कारण आवास योजना मिलने के बावजूद भी घर का निर्माण नहीं कर रहे थे, उक्त परिवार को पर्चा दिया गया। आईटी भवन में पर्चा वितरण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे। जिस ग्रामीण को पर्चा नहीं मिला, वह पदाधिकारी को भद्दी भद्दी बातें कह कर चलते बने, साथ-साथ उक्त परिवारों में आक्रोश व्याप्त हैं।

Exit mobile version