Site icon Sabki Khabar

सीयूएसबी में भीमराव अंबेडकर और समन्वयवादी राष्ट्रवाद विषय पर संगोष्ठी

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के हिंदी विभाग द्वारा  भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती  के उपलक्ष में “भीमराव अंबेडकर और समन्वयवादी राष्ट्रवाद ” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी है। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाषा एवं साहित्य पीठ के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश चन्द्र ने कीहै। इस संगोष्ठी में शिक्षक शिक्षा विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. रविकांत मुख्य अतिथि, विकास अध्ययन की सहायक प्राध्यापक डॉ० अंजू हेलन बारा और वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए है । जबकि हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. शांति भूषण संगोष्ठी में मुख्य वक्ता थे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर संगोष्ठी-अध्यक्ष और सभी  अतिथियों, उपस्थित शिक्षक व शोधार्थियों-विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किया  है  डॉ. रविकांत ने अपने संबोधन में वर्तमान समय  में अंबेडकर की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला है। डॉ० प्रदीप राम ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में समरसता लाने के लिए बाबासाहेब के दर्शन को जानना होगा।  डॉ० अंजू हेलन बारा  ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ० आंबेडकर ने कानून मंत्री रहते हुए नारी जाति की सुरक्षा के लिए ऐसे  कानून लाए जिनसे  आज  नारियां सम्मान के साथ जीवन  जी पा रही हैं।  डॉ. शांति भूषण ने बाबा साहेब डॉ० अंबेडकर के दर्शन और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही

  प्रो० सुरेश चन्द्र ने बाबा साहेब डॉ.अंबेडकर के विभिन्न पक्षों को उजागर करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर दुनिया के ऐसे  महामानव हैं जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री ही नहीं,  ज्ञान का भंडार था । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ० अंबेडकर ने हमेशा  नफरत को प्यार से  पराजित करने की शिक्षा दी और  उनके बदौलत ही आज हमारे पास दुनिया का सबसे समृद्ध संविधान है।

इस कार्यक्रम का संयोजन  एवं संचालन शोध छात्र सुमित हलधर ने सुंदर ढंग से किया। इस अवसर पर एम.ए. के छात्र सिद्धार्थ चौहान, नवलदेव सहनी , शोधार्थी अम्बालिका जायसवाल, नचिकेता वत्स ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० रामचन्द्र रजक एवं विद्यार्थियों में चाहत, पुष्पा, सोनाली राजपूत, सीमा, रुचि कुमारी समेत दर्जनों शोधार्थी – विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में शोधार्थी आशीष कुमार पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Exit mobile version