सीयूएसबी के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने किया पुरस्कृत

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया के दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के रेड रिबन क्लब के सदस्य छात्रों को बिहार के  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने राजधानी पटना में एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया गया है| वहीं  सीयूएसबी में रेड रिबन क्लब के सफल संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी डॉ० प्रशांत सहायक प्राध्यापक, पर्यावरण विभाग को भी सम्मानित किया गया हैं । रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर एवं सहायक प्राध्यापक डॉ० प्रशांत ने बताया कि विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी सांभवी पीएचडी बायोटेक्नोलॉजी तथा गौतम स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस को पुरस्कृत किया गया है उन्होंने बताया कि कुमारी सांभवी एवं गौतम  बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में राष्ट्रीय स्तर रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता के रीजनल विनर रहे हैं ।

डॉ० प्रशांत ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट वॉच से सम्मानित किया हैं । वहीं सीयूएसबी की टीम को क्विज विजेता के रूप में 20-20 हजार रुपए की नकद राशि और एक साल का प्रतियोगिता दर्पण का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिला है । विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रस्तर पर विवि का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पुरस्कृत होने के लिए सीयूएसबी के  कुलपति प्रो० कामेश्वर नाथ सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं |  कुलपति ने कहा कि संभावी एवं गौतम की उपलब्धि काफी सराहनीय है और इससे  विश्वविद्यालय के अन्य छात्र – छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी |

डॉ० प्रशांत ने आगे बताया कि इसी कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया75 कैंपेन के तहत आयोजित शॉर्ट वीडियो कंपटीशन के लिए शुभ्रा शुक्ला (एमएससी, एनवायर्नमेंटल साइंस) एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए ममता कुमारी (एमएससी सांख्यिकी) को भी पुरस्कृत किया गया है   सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ० प्रशांत एवं सदस्य डॉ० अमृता श्रीवास्तव, डॉ० जावेद अहसन,  डॉ० दिग्विजय सिंह तथा  डॉ० चंद्रप्रभा पांडे के मार्गदर्शन में क्वीज प्रतियोगिता के कई स्तर पर सफलता प्राप्त करते हुए भारत में द्वितीय स्थान हासिल किया है ।

रेड रिबन क्लब के छात्रों की उपलब्धियों से समस्त विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित है । डॉ० प्रशांत ने बताया कि पिछली बार भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय का रेड रिबन क्लब एड्स के प्रति जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक करने का काम करता रहेगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *