Site icon Sabki Khabar

ज्ञान भारती विद्या निकेतन में छात्र छात्राओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न संस्थानों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान ज्ञान भारती विद्या निकेतन,हनुमाननगर रोड भोरहाबासा के सभागार में छात्र छात्राओं के द्वारा मनाया गया।उक्त अवसर पर ज्ञान भारती विद्या निकेतन के सभी शिक्षक शिक्षिकायें एवं प्राचार्य ने सभा को संबोधित किये। उक्त विद्यालय के प्राचार्य ऋषभ कुमार ने  कहा कि डॉ साहेब का जन्म 14अप्रैल सन 1891ई में ,मध्यप्रदेश के महू छाबनी गाँव में हुआ था। भारतभूमि हर युग और हर काल में महापुरुषों की जन्मभूमि रही है।

उन्हीं महापुरुषों की पंक्ति में हमारे भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर थे, जिन्होंने भारतीय संविधान का निर्माण तो किया ही, साथ ही हमारे देश में जाति पांति एवं छुआछूत के भेदभाव को मिटाने में अपना जीवन समर्पित कर देश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कराया।वहीं सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज एवं समाजसेवी अशोक हितेषी के संयुक्त हाथों से कला भवन में भीमराव अंबेडकर का जयंती मनाए इस संबंध में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यकक्ष ने कहा कि डॉ बाबा साहेब अंबेडकर  संविधान निर्माता थे ।हमारे इस संविधान में नागरिकों को सभी अधिकार समान रूप से प्राप्त है।जाति, धर्म या स्त्री-पुरुष के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया।

समाज के सभी वर्ग बराबर है और छुआछूत को कानून अपराध घोषित कर दिया गया है।इसका श्रेय डॉ साहब भीमराव को जाता है।मौके पर ज्ञान भारती विद्या निकेतन के शिक्षक पप्पू कुमार, मिथुन कुमार,लूसी कुमारी, कोमल कुमारी समेत सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Exit mobile version