Site icon Sabki Khabar

जीविका के बैठक में सी सी धर्मेन्द्र राम ने चमकी बुखार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत के निस्फी गांव में राम जीविका महिला ग्राम संगठन में एक बैठक आयोजित कर एफडीडीसी के तहत पारिवारिक आहार विविधता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही जिसमें 0 से 6 माह एवं 7 माह से 23 माह के बच्चे के मां एवं गर्भवती महिलाएं उपस्थित हुई। एवं बैठक में एमआरपी अभिलाषा कुमारी के द्वारा बताया गया कि सभी गर्भवती महिलाओं गर्भावस्था के दौरान चार जांच करवाना महत्वपूर्ण है। जांच के अलावा खाने में आयरन की गोली एवं पौष्टिक आहार भोजन करना भी महत्वपूर्ण है। जिससे माता एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहेगा।

वही बैठक के दौरान जीविका के सी सी धर्मेन्द्र राम ने चमकी बुखार के बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। वहीं उन्होंने बताया कि अपने बच्चे को तेज धूप से बचाएं, गर्मियों के दिनों में बच्चे को ओआरएस के घोल एवं नींबू पानी चीनी का घोल जरूर पिलाएं, अपने बच्चे को दिन में दो बार स्नान जरूर कराएं, रात में बच्चे को भरपूर भोजन खिलाएं। इस मौके पर जीविका के बी के रामानंद राय सी एन आर पी सुभद्रा देवी सी एम सुमन देवी अनिता देवी कैलासिया देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version