राजकमल कुमार की रिपोर्ट
इलाज के दौरान 11 माह के दूध मुहा बच्चे का मौत हो जाने से परिवारों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत कुम्हरेली गांव निवासी मोहम्मद बोकू के पुत्र मोहम्मद इकबाल ने आवेदन में जिक्र किया है कि बीते तीन-चार 22 से अपने पुत्र का इलाज सहरसा जिले के काश नगर बाजार अवस्थित डॉक्टर मुकेश कुमार के यहां करवा रहे थे। सूचक का पुत्र करीब 11 माह का बताया जा रहा है। उक्त बालक को बुखार एवं सोच हो रहा था। इसी बात को लेकर सहरसा जिले के काश नगर बाजार अवस्थित डॉ मुकेश कुमार के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, करीब 9 दिनों तक उक्त बालक का इलाज होता रहा।
जब बालक में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर से पूछे जाने पर तो उन्होंने बताया कि हम अपना प्राइवेट नर्सिंग होम में बच्चे को स्वस्थ कर देंगे। जब बालक का हालात बिगड़ने लगा तो इलाज करवाने अन्यत्र जगह ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गया। इस संबंध में नर्सिंग होम के संचालक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि मेरे यहां 3, 4,22 को इलाज करवाने पहुंचे थे। उक्त बालक को इलाज कर छुट्टी दे दिया, हम यह नहीं जान रहे हैं कि कि बालक की मौत हो चुका है। लेकिन आक्रोश में बालक के परिजनों के द्वारा हत्यारा डॉक्टर के विरुद्ध काश नगर थाना में मामला दर्ज करने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।