Site icon Sabki Khabar

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

चंदन कुमार की रिपोर्ट।

बिहार राज्य खेत मजदूर  यूनियन के द्वारा राज्यव्यापी आवाहन पर आज रोसड़ा अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान  केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर बढ़ते महगाई को लेकर निशाना साधा।
खेत मजदूर यूनियन के कार्यकताओ ने  11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर डटे रहे 11 सूत्री मांगों में  बढ़ते डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमत कम हो, सरकारी संस्थाओं के निजी करण, प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव की समस्या  से  निदान , कन्या विवाह योजना की राशि  लाभुकों को दिया जाये, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में नामित लाभुकों का सूची पंचायत स्तर पर प्रकाशित कराया जाए,

मनरेगा के प्रावधान के अनुसार सप्ताह में एक दिन सभी पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन कराना सुनिश्चित किया जाए, मनरेगा के तहत संचालित सभी योजना में विधिवत निगरानी समिति का गठन कर उसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाए, अन्य राज्यों की भांति सार्वजनिक सुरक्षा पेंशन की राशि नए बढोतरी कर ₹5000 रुपैया प्रतिमाह किया जाए, सभी बंद पर स्टेट बोरिंग की शीघ्र चालू किया जाए, पूर्व में इंदिरा आवास के लाभुकों से मकान निर्माण वाली भूमि की कागजी सबूत नहीं मानी जाती थी अतएव ऐसे इंदिरा आवास के लाभुक जो खुद की भूमि के अभाव में सरकारी जमीन में पक्का मकान निर्माण कर जीवन निर्वाह कर रहे हैं उन्हें उक्त मकान वाली भुमि की बंदोबस्ती सरकार के संकल्प 386652 दिनांक 30/08/2018 के आलोक में करना सुनिश्चित किया जाए,

प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में सरकारी गैर मजरुआ भूमि का खाता खेसरा  का प्रकाश किया जाए, पंचायत बार सर्वेक्षण कराकर अभियान बसेरा के तहत बास भूमि उपलब्ध कराया जाए, दलित एवं महादलित टोले में सम्पर्क पथ बनाया जाए सहिया बुर्ज निवासी रेखा देवी की भूमि को बन्दोबस्त किया जाए प्रधानमंत्री आवास योजना से बने  अद्यनिमित मकान तोड़ने वाले पदाधिकारी  पर  करवाई हो,
अंचल मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार से मिल ज्ञापन सौंपा उन्होंने आश्वासन दिया है

Exit mobile version