Site icon Sabki Khabar

जीबीएम के अंग्रेजी विभाग की छात्रा नमन्या को मिला ‘द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी इमिली डिकिन्शन अवार्ड।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया शहर के प्रतिष्ठित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की छात्राएँ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। सफलताओं की इसी श्रृंखला में एक कड़ी और जुड़ गयी जब कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के पार्ट टू की छात्रा नमन्या रंजन ने बुकलीफ पब्लिशिंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित राइटअथॉन ऑनलाइन पोएम राइटिंग कॉम्पटीशन में 21 दिनों तक 21 इंग्लिश पोएम्स लिख कर फाउन्डेशन द्वारा प्रदत्त ‘द ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी इमिली डिकिन्शन अवार्ड’ अपने नाम कर लिया हैं। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने नमन्या को इस गौरवमय सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि 21 दिनों तक लगातार 21 इंग्लिश पोएम्स लिख लेना एक बहुत बड़ी बात है। उन्होंने इसे अंग्रेजी विभाग के साथ-साथ पूरे कॉलेज के लिए हर्ष और गौरव का विषय बतलाया  है। उन्होंने नमन्या को अपने हाथों से फाउंडेशन द्वारा प्रेषित मेंमेंटो प्रदान कर अंग्रेजी विभाग के सभी प्रोफेसर्स को बधाइयाँ दीं।

अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो उषा राय ने नमन्या को डिपॉर्टमेंट ऑफ इंग्लिश की सोल्जर स्टूडेंट्स में से एक बताते हुए शुभाशीष दिया। नमन्या की इस सफलता पर विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि स्टूडेंट्स द्वारा पोएम्स राइटिंग कॉम्पटीशन में इतनी रुचि के साथ भाग लेना उनके मेंटल तथा इमोशनल डेवलपमेंट का सूचक होता है। यह उनके भीतर पल्लवित और पोषित हो रहे एस्थेटिक सेंस का द्योतक है। अपनी खुशी को प्रकट करते हुए उन्होंने नमन्या को अपनी क्रिएटिविटी को हमेशा बनाए रखने कहा। विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा ने नमन्या को हार्दिक बधाई देते हुए इन पोएम्स को कॉलेक्ट कर बुक फॉर्म में पब्लिश करवाने का सुझाव दिया। दूसरी ओर सुश्री नमन्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अंग्रेजी विभाग के सभी प्रोफेसर्स से सतत रूप से मिल रहे उचित मार्गदर्शन, प्रेरक निर्देशन तथा कुशल शिक्षण को दिया।

उन्होंने सभी टीचर्स के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, द टीचिंग ऑफ द प्रोफेसर्स  ऑफ द डिपॉर्टमेंट ऑफ इंग्लिश वर कॉन्सटेंट विद मी। आई फील सो ब्लेश्ड’। सुश्री नमन्या की इस सफलता पर अंग्रेजी विभाग की प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ जया चौधरी, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा राय व कृति सिंह आनंद  सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने नमन्या की इस उपलब्धि पर हार्दिक खुशी जताई।

Exit mobile version