धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया के गांधी मैदान में अखिल भारतीय हस्तशिल्प मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज हुसैन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व गया जिला के विधायक व नवनिर्वाचित एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह मेला 12 से 18 अप्रैल तक चलेगा.सर्वप्रथम अतिथियों को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने संबोधन में कहा कि बिहार में उद्योग की संभावनाएं अपार हैं.बिहार में युवाओं को लेकर उद्योग धंधे लगाए जा रहे हैं. हम कार्य में विश्वास रखते हैं.असंभव को संभव करना है नामुमकिन को मुमकिन कर रहा है और बिहार के लोग जो काम करता है उसे पलकों पर बैठाते है.तो हमें ये मौका मिला है नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में तो हमें उनकी उम्मीद पर खरा उतरना है. तो इसलिए बड़ा उद्योग लगाएंगे, स्टार्टअप में काम करेंगे. मैं प्रभारी मंत्री भी हु हर एक विधानसभा क्षेत्र में जाऊंगा. और दल कि सीमा से ऊपर उठकर जाऊंगा इसलिए हमें निमंत्रण भी मिला है।
जो प्रभारी मंत्री होते हैं उनके बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है.और मैं गया के लोगों को बधाई देता हूं कि आपने रामनवमी का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया है। गया एक ऐतिहासिक भूमि है यहां से तर्पण की भूमि है यहां लोग पिंडदान के लिए आते हैं.यहां के लोग सर्व धन संपन्न वाले है. आप सब मिलकर आगे आगे बढ़ते रहिये देश में बिहार का गया का नाम आगे आए।