बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत बारूण गांव के समीप जमींदारी बांध के सुरक्षा को लेकर कटाव निरोधक कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मालूम हो कि कटाव निरोधक कार्य करीब पांच करोड़ की लागत से कार्य हो रहा है। वही कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी की माहौल बनी हुई है। बताते चलें कि कोसी किनारे बल्ला पाएलिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, करीब 8 मीटर की दूरी पर बल्ला दिया जा रहा है। उक्त बल्ला में जिओ बैग, एनसीवीथ गैभियन दिया जाएगा, करीब 12,12 मीटर की दूरी पर ठोकर दिया जाएगा। उक्त कार्य में करीब 50 मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उक्त कार्य को करीब 15 मई तक में पूरा कर लिया जाएगा। बताते चलें कि 5 करोड़ की लागत से कटाव निरोधक कार्य कोसी किनारे चल रहा है, कार्य होने से जमीन दारी बांध का बचाव हो सकता है।
लेकिन कटाव निरोधा के कार्य चल रहा है, उक्त स्थल से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर कोसी जबरदस्त कटाव कर रही है। वही कटाव होने के कारण करीब दर्जनों किसानों का खेत कोसी के गर्भ में समा गया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर कटाव हो रही है, उक्त स्थल पर कार्य नहीं किया जा रहा है। कटाव स्थल से पुरब जमीन दारी बांध की दूरी करीब तीन सौ मीटर बताया जा रहा है। आए दिन उक्त स्थल पर कार्य नहीं होगा तो जमीन दारी बांध पर खतरा मंडरा सकता है।