विनोद शर्मा की रिपोर्ट
छौड़ाही (बेगूसराय) : भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल रविवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर छौड़ाही प्रखंड वासियों को आवागमन में हो रही भारी असुविधा से अवगत करा आधा दर्जन जर्जर सड़कों के निर्माण करवाने की मांग की है।
छौड़ाही मंडल भाजपा अध्यक्ष संजीव कुमार यादव द्वारा दिए गए आवेदन मे ग्रामीण विकास मंत्री महोदय को अवगत कराया गया है कि छौड़ाही बाजार के बखड्डा चौक से मटिहानी, पताही सिहमा होते हुए समस्तीपुर जिले के मब्बी चौक तक 10 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई एकदम न्यूनतम है। जिससे सड़क वन-वे हो गया है। पीडब्ल्यूडी के तहत सड़क चौड़ीकरण लगभग 10 किलोमीटर करवा बीस हजार आबादी को राहत दिया जाए।
वहीं चौफेर चौक से अमारी होते हुए सिहमा चौक तक सड़क पैदल चलने लायक नहीं है। पीडब्ल्यूडी के तहत चार किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण करवा चौफेर, धन्नु टोल, अमारी, चक्का, सिहमा गांव के 30 हजार की आबादी को आवागमन की परेशानी से मुक्त कराया जाए।
परोड़ा डाक्टर पुलिया से डीही गांव होते हुए गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के सुजानपुर चौक तक चार किलोमीटर सड़क पक्की नहीं होने के कारण इन गांव के लोग चार के बदले 20 किलोमीटर दूरी तय करने को मजबूर हैं। सड़क निर्माण हो जाने पर काफी सुविधा होगी।
इसके अलावा सावंत पंचायत के मटिहानी गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण, परोड़ा पंचायत के महेशपुरा गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण, नारायणपीपड़ पंचायत के हाई स्कूल पनसल्ला के खेल मैदान में मिट्टी भराई कर चारदीवारी निर्माण करने करवा छौड़ाही प्रखंड के लोगों को लाभान्वित करने का अनुरोध माननीय केंद्रीय मंत्री से किया। मंत्री महोदय ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए जल्द से जल्द सभी कार्य धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, कुंदन भारती, शिव शंकर राय आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।