Site icon Sabki Khabar

15वीं वित्त आयोग मद्द से ढक्कन सहित नाला एवं स्वख्ता का निर्माण में भारी अनियमितता

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में 15 वीं वित्त आयोग मद्द से ढक्कन सहित नाला एवं स्वख्ता का निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि उक्त निर्माण में करीब दो लाख 84 हजार 6 सौ रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है। मालूम हो कि उक्त निर्माण में कार्य एजेंसी के द्वारा दो नंबर का एक प्रयोग किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा कार्य एजेंसी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। मालूम हो कि सरकार के द्वारा हर गली हर नली में करोड़ों रुपया खर्च क्या करते हैं।

लेकिन कार एजेंसी के मनमानी के कारण कोई भी सड़क हो या नाला अपना सालगिरह नहीं मनाते हैं कि टूटने की कगार पर हो जाता है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया रजनीकांत राहुल ने बताया कि 15वीं वित्त योजना मध्य से वार्ड नंबर 3 में ढक्कन सहित नाला एवं स्वख्ता का निर्माण किया जा रहा है, महंगाई होने के कारण उक्त नाला निर्माण में दो नंबर का ईट लगाया जा रहा है। उक्त नाला प्रधानमंत्री सड़क से लेकर कुर्बन गांव के ठाकुर बाड़ी तक निर्माण होगा। इसमें दावा करते हैं कि हम अपने कार्य एजेंसी से जो कार्य कराते हैं, इसमें अनियमितता नहीं बढ़ती गई है ।

Exit mobile version