सांसद विजय मांझी बागेश्वरी रेल गुमटी एव मुम्बई ट्रेन की मांग

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया गया के सांसद विजय मांझी ने संसद भवन में रेल मंत्री  अश्वनी वैष्णव से आज मिलकर गया के अनेक समस्याओं की मांग रेल मंत्री से कही,जिसमे गया हावड़ा एक्सप्रेस को वजीरगंज में रुकने के लिए रेल मंत्री से की मांग, जनता जनशताब्दी एक्सप्रेस जो करोना के पहले  पहाड़पुर स्टेशन पर रूकती थी उसे बंद कर दिया था उसे फिर से चालू करने की बात रेल मंत्री से कहीं, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव पहाड़पुर में शुरू करने की की मांग और  दून एक्सप्रेस को गुरपा स्टेशन पर रोकने की मांग की गई है जनशताब्दी एक्सप्रेस को बेलागंज में भी रोकने की दोनों अप एव डाउन की मांग यह सांसद ने रेल मंत्री से कहीं,गया बोधगया शेरधाटी भाया चतरा रेल लाइन को जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए, जिससे बोधगया भगवान बुद्ध की जान स्थली है जहा देश विदेश सै बौद्ध धरृमालम्बी आते है इस रेल खंड का सर्वे हो चुका हैं लेकिन आज 75 साल बिकने पर भी इस क्षेत्र मे विकास से वंचित है जो इस रेल खंड से रफ्तार मिलेखी. गया शहर के बागेश्वरी गुमटी पर रेलवे औवर बिरज बनाना बहुत ही जरुरी है जो यह मारग अतिव्यस्त मार्च है रेल फाटक काफी समय बंद रहने के कारण बहुत दिक्कत का सामना लोगों को करना पड़ता है।

पहारपुर मे भी रेलवे ओवरब्रिज कि अत्यंत आवश्यकता है गया क्युल लाइन के मनोनी के पास एक मानव रहित रेल फाटक बहुत जरूरी है, गया से चेन्नई के लिए एक ही साप्ताहिक ट्रेन चलाइ जा रहे हैं जिसे प्रतिदिन प्रचिचालन करने की माग रेल मंत्री से की, गया से सिधे मुम्बई के लिए ट्रेन की मांग की है सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि गया एक मोक्षस्थली है लोख अपने पितरोके लिए गया जी पिण्ड करने आते हैं जिससे ज्यादा भिड होती है लोगों को मुम्बई रेल खण्ड जाने के लिए अन्य जगहों जाकर यात्रा करना पढता इसे गया ज से सिधे एक ट्रेन जरूरी है सांसद ने रेल मंत्री अश्विवनी बैष्णव से जल्द से इस माग एव बात पर ध्यान दिया जाए इसकी स्वकृती प्रदान कि जाए.

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *