Site icon Sabki Khabar

जीविका दीदियों द्वारा ग्राम संगठन के बैठक में चमकी बुखार के बारे में की विशेष चर्चा।

मोरवा, संवाददाता समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के मोरवा राय टोल के प्रांगण मे राधा जीविका महिला ग्राम संगठन के बैठक में सीसी बबीता कुमारी के द्वारा बताया गया कि चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए चार महत्वपूर्ण उपाय है। पहला उपाय पहचानने में देरी ना हो, दूसरा उपाय बचाव में देरी ना हो, तीसरा उपाय पहुंचाने में देरी ना हो, चौथा उपाय पालन पोषण सही हो। वही चमकी बुखार की पहचान के बारे में भी बताया गया। अचानक तेज बुखार होना, मुंह से झाग आना, उल्टी होना और तेज सांस चलना दांत बैठना और बेहोशी होना चमकी बुखार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। वही चमकी बुखार के बारे में बताया गया कि 7 माह से 24 माह के बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। लोगों को इससे निजात पाने के लिए तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सहयोग या प्राथमिक उपचार कराने पर विशेष बल दिया गया।

वहीं चर्चा के उपरांत SEW एवं VRP दीदी के द्वारा खेती-बाड़ी पर चर्चा करते हुए जायद सीजन मूंग,मक्का और सब्जी साथ में किचन गार्डेन लगाने के बारे में बताया गया। बैठक के इस मौके पर बीके बिरन कुमार सिंह, सीएम आरती कुमारी, SEW खुशबू देवी, VRP उषा देवी, इंदु देवी, बबीता देवी, रीना देवी, शिवालकी देवी, किरण देवी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version