जलनल योजना में पीसीसी सड़क तोड़ बिछाया था पाइप, अब रिपेयरिंग में ठीकेदार कर रहा है धांधली।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया स्थानीय पंचायत के वार्ड 16 में करीब 3 माह पूर्व मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना जल नल जिसको लेकर पेटी कांटेक्ट ठेकेदार के द्वारा पीसीसी सड़क को बनारसी शर्मा के दरवाजे से लेकर महेंद्र शर्मा के घर के समीप कुआँ तक  तोड़कर पाइप का जाल बिछाया गया था, करीब 3 माह के बाद उक्त पीसीसी पथ का रिपेयरिंग गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर ग्रामीण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी से महेंद्र शर्मा के घर से लेकर योगेंद्र शर्मा के घर तक करीब तीन सौ फीट गुणवत्ता विहीन रिपेयरिंग 2 इंच से लेकर ढाई इंच तक कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि शुक्रवार को ग्रामीणों ने जैसे तैसे कर कार्य को रुकवाया। वही कार्य की रुकवाने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से जिला पदाधिकारी एवं पी एच डी विभाग के जेई को सूचना दूरभाष यंत्र के माध्यम से एवं व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत करवाया। वही ग्रामीण उदय शर्मा, जोगिंदर शर्मा, बागेश्वर शर्मा, महेंद्र शर्मा, शशि भूषण शर्मा सहित दर्जनों ग्रामीण कार्य को रुकवाया।

नल जल का कार्य रुकते ही कार्य कर रहे हैं मजदूर अपने ठेकेदार को जानकारी दिया। वहीं ग्रामीणों की सूझबूझ के बाद उक्त ठेकेदार ने करीब 70 फीट सही रूप से कार्य किया। इसकी सूचना पीएचडी विभाग के जई को मिला तो ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि उक्त कार्य को शनिवार को आकर जांच पड़ताल कर उक्त ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *