बिजली विभाग के नकारात्मक रवैया के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेंशन तार गिरा पड़ा हुआ है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत अंतर्गत सत नारायण सिंह वासा से लेकर भाटो वासा तक करीब 1 वर्षों से हाईटेंशन तार गिरा हुआ है, वही एक दिन भी बिजली विभाग उसे देखने तक नहीं पहुंचे, जबकि उक्त मामले में उक्त पंचायत के जनप्रतिनिधि कई बार बिजली विभाग के जे ई को जानकारी दिया। लेकिन उनके बातों को गंभीरता से नहीं लिया।
वही खेत में काम कर रहे मजदूर ने बताया कि हाईटेंशन तार में हर वक्त लाइन रहता है, हाईटेंशन तार से सटे एक किसान का खेत में गेहूं लगा हुआ है जो काटने के लिए किसान बेबस है। कारण यह है कि कभी भी हाईटेंशन तार के स्पर्श हो जाने के बाद कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। बताते चलें कि पीरनगरा बेलदौर पथ के फरेवा वासा के समीप करीब डेढ़ वर्षों से 6 पोल गिरा हुआ है अभी तक उक्त पोल को बिजली विभाग के द्वारा मरम्मत ही नहीं किया गया है। जिस कारण घटना का बुलावा उक्त पोल दे रहे हैं।