Site icon Sabki Khabar

छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया र्अध्य, चार दिवसीय महा छठपर्व हुआ संपन्न

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया मे आज समाज सेवी रवि वर्णविल ने लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न  किए। आज चौथा और अंतिम दिन था।उन्होंने ने देश के साथ गया नगर निगम के सभी लोगो एव सभी समुदाय के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना किए है और सुख शांती एव गया के विकास के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना किए है साथ मे उनके परिवार विले भी उगते सूर्य को अर्धय दिए।इसके साथ गया नहर मे सुबह से ही फल्गु नदी, पितामहेश्वर,बाह्मणी, घाट सहित अन्य घाटों पर छठ वर्ती का आना आरंभ हो गया था।

इसके बाद व्रती व उनके स्वजनों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर खुद के लिए और समाज व देश के हित की कामना की। इससे पहले शुक्रवार की अलसुबह से ही श्रद्धालु पास के छठ घाटों पर पहुंचने लगे थे। इन घाटों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था होने से यहां का दृश्य मनोहारी था

Exit mobile version