Site icon Sabki Khabar

मजदूरों की समस्या को ले 12 अप्रैल को प्रखंड मुख्यालय का घेराव।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
रोसड़ा स्थानीय महावीर चौक स्थित संत कबीर चिल्ड्रेंस एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन की जनरल बैठक सईद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई  बैठक में वक्ताओं ने लगातार बढ़ रही महंगाई, मजदूरों को मनरेगा के द्वारा काम ना मिलना ,सभी पंचायतों में मनरेगा का काम जेसीबी द्वारा कराया जाना ,बासविहिन लोगों को बास की जमीन दिलाने ,जिन मजदूरों का मकान सरकारी या अन्य जमीन पर बनी हो उसको पर्चा दिलाने ,जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार ,कम अनाज दिया जाना ,अधिक पैसा लिया जाना आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया  संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार मजदूर विरोधी है सुबे के अंदर लगातार महंगाई बढ़ रही है|

तेल व खद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं ,इन सब के लिए सरकार के पास कोई उपाय नहीं है, ऊपर से गरीबों के साथ लगातार कई तरह से परेशान कर रही है  बरसों से सरकारी जमीन पर बने हुए इंदिरा आवास जिसने सरकार ने ही बनाया है ,उसे जहां पर्चा देने का कानून है वहां उस बने मकान तोड़ने की धमकी सरकार द्वारा लगातार दी जा रही है ,इन्हीं समस्याओं को ले 12 अप्रैल 2022 को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय रोसड़ा पर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा |

अंत में बढ़ती महंगाई पर सरकार द्वारा नियंत्रण करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम स्थानीय महावीर चौक रोसरा पर मजदूर नेता रुमल यादव के नेतृत्व में किया गया |कार्यक्रम को भाकपा अंचल मंत्री अनिल महतो ,राम प्रकाश महतो, रामबाबू यादव ,लक्ष्मण पासवान ,संजय सिंह ,रामचंद्र यादव आदि ने संबोधित किया| वक्ताओं ने मीडिया के चौथे स्तंभ पर हमला पर श्री राम सिंह प्रातः किरण पर हमले की निंदा करते हुए दोषी पर जल्द कार्रवाई करने की मांग भी दोहराया कार्यक्रम में मोहम्मद जावेद, नागेंद्र महतो, नेंगरदास ,किरण महतो ,अशोक मल्लिक, शिवकुमारी ,घनश्याम राऊत सोभीत सदा, चंदन पासवान, गौरव कुमार ,सुरेश पासवान ,मोहम्मद निषार, घूरनी देवी, नेहा देवी आदि सैकड़ों मजदूर शामिल थे|

Exit mobile version