तेल व खद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं ,इन सब के लिए सरकार के पास कोई उपाय नहीं है, ऊपर से गरीबों के साथ लगातार कई तरह से परेशान कर रही है बरसों से सरकारी जमीन पर बने हुए इंदिरा आवास जिसने सरकार ने ही बनाया है ,उसे जहां पर्चा देने का कानून है वहां उस बने मकान तोड़ने की धमकी सरकार द्वारा लगातार दी जा रही है ,इन्हीं समस्याओं को ले 12 अप्रैल 2022 को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय रोसड़ा पर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा |
अंत में बढ़ती महंगाई पर सरकार द्वारा नियंत्रण करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम स्थानीय महावीर चौक रोसरा पर मजदूर नेता रुमल यादव के नेतृत्व में किया गया |कार्यक्रम को भाकपा अंचल मंत्री अनिल महतो ,राम प्रकाश महतो, रामबाबू यादव ,लक्ष्मण पासवान ,संजय सिंह ,रामचंद्र यादव आदि ने संबोधित किया| वक्ताओं ने मीडिया के चौथे स्तंभ पर हमला पर श्री राम सिंह प्रातः किरण पर हमले की निंदा करते हुए दोषी पर जल्द कार्रवाई करने की मांग भी दोहराया कार्यक्रम में मोहम्मद जावेद, नागेंद्र महतो, नेंगरदास ,किरण महतो ,अशोक मल्लिक, शिवकुमारी ,घनश्याम राऊत सोभीत सदा, चंदन पासवान, गौरव कुमार ,सुरेश पासवान ,मोहम्मद निषार, घूरनी देवी, नेहा देवी आदि सैकड़ों मजदूर शामिल थे|