प्रखंड सभागार में रामनवमी एवं रमजान को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समिति की बैठक आयोजित किया गया

सुभाष राम की रिपोर्ट

सहरसा जिल के पतरघट प्रखंड सभागार  में रामनवमी एवं रमजान को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच समिति की बैठक  आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता कर रहे अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल एवं ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने की
ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र  ने कहा कि अगर सामाजिक स्तर पर कोई अप्रिय घटना की संभावना हो तो प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी अवश्य दिया जाय। उन्होंने कहा कि असाजिक तत्वों शराब माफिया तथा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें। वहीं सीओ सुक्रांत राहुल  ने कहा कि असाजिक एवं शरारती तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है। वह किसी भी धर्म या समुदाय का हो सकता है। शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न कराना हम सबों की जिम्मेदारी होती है।

बैठक में जिप सदस्य, मुखिया संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र राणा, चन्द्रकिशोर यादव, सत्यनारायण यादव, पूर्व मुखिया सहयोगी मनोज पासवान, मुखिया विनोद कुमार पप्पू,राजा यादव, पूर्व सरपंच परवीन पोदार वार्ड सदस्य रामदेव जी, राकेश कुमार,राहुल कुमार, सहित कई मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *