प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे 130 बच्चों की भविष्य,शिक्षिका सेप शॉप कंपनी में करती है काम विद्यालय से रहती हैं गायब।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के कुराहा वासा के प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे बुधवार को 130 बच्चों का पठन-पाठन कार्य करने में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार लगे हुए थे। लेकिन विद्यालय के शिक्षिका डेजी कुमारी सेप शॉप कंपनी में कार्य कर रहे हैं, और विद्यालय से गायब रहती है। कोई पदाधिकारी हो या स्थानीय ग्रामीण शिक्षिका के बारे में एचएम से पूछते हैं तो कहते हैं कि उनके मौसेरा भाई का गंभीर रूप से तबीयत खराब है। मालूम हो कि सकरोहर पंचायत के कुराहा वासा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि डेजी कुमारी सेप शॉप कंपनी में कार्य करने गई है। लेकिन विद्यालय में छुट्टी नहीं लिया। विद्यालय में बुधवार को 130 बच्चे पठन-पाठन कार्य करने के लिए विद्यालय आए थे वहीं छात्र की उपस्थिति 80 एवं छात्रा की उपस्थिति 50 बताई गई। वहीं जब बच्चों को मध्यान भोजन खिलाया जा रहा था तो बच्चे स्कूल के बरामदे पर ही  खाना फेंक कर चले गए जहां बरामदे पर यत्र तत्र बच्चों के द्वारा फेंके हुए खाना पाया गया ।

 

जब बच्चों के लायक खाना बच्चों को परोसा जा तभी बच्चे खाना खा सकते हैं। वही इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी तो बताई गई तो पदाधिकारी ने बताया कि अभी पटना में ट्रेनिंग में है, हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर ने बताया कि बताई   बीईओ को बताइए जब शिक्षा पदाधिकारी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसे में तो शिक्षक राम भरोसे विद्यालय पहुंचते होंगे और बच्चों को पढ़ाने का कार्य करते होंगे। सुशासन बाबू के राज में शिक्षा व्यवस्था बे पटरी हो चुकी है ऐसे में शिक्षक सिर्फ आपने मानदेय बढ़ोतरी एवं आंदोलन कार्य करने में लगे रहते हैं, वैसे शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ाएंगे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *