विदित हो कि माननीय पटना उच्च न्यायालय में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ बिहार द्वारा दायर वाद संख्या सी डब्ल्यू जे सी 16633/2021 में पारित आदेश में भी टीईटी शिक्षकों को कुछ शर्तों के साथ परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है। इन्हीं आदेश आदि को ले आज संघ का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, बिहार सरकार पटना से उनके आवास पर मिल संबंधित विषय ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बातों से अवगत कराया। माननीय मंत्री जी ने समस्या को गहराई से समझते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक से जल्द मिलकर मामले को निपटाने की बातें कही है, जिससे टीईटी शिक्षकों में एक बार फिर से प्रधान शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल होने की आस जगी है। प्रतिनिधिमंडल में समस्तीपुर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साहू , विद्यापति प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार ‘काजल‘, रोसड़ा मीडिया प्रभारी दीप नारायण रजक, मो० अजमत, सुरेन्द्र कुमार शामिल थे।