बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं 2 जन वितरण प्रणाली की दुकानो मे लाभुकों को ऊंची कीमत पर किरासन तेल वितरण किया जा रहा है। जिसमें एक दुकान मंगलवार को बंद पाया गया। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बोबिल पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड 11 में जन वितरण प्रणाली की दुकान लाइसेंस संख्या 3B/1019 प्रियंका देवी की दुकान बंद पाई गई। जहां लाभुक किरासन तेल के लिए दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो गए हैं। बताया जाता है कि इस पीडीएस दुकान में 75 रुपये लीटर किरासन तेल दिया जाता है।
जबकि वार्ड 11 में पीडीएस दुकान लाइसेंस 51बी2007 कृति देवी लाभुक को 70 रुपए प्रति लीटर की दर से दिया जाता है। जबकि एमओ कुमोद कुमार ने बताया कि डीलर को 61 रुपए कुछ पैसे मैं ग्राहक को किरासन तेल दिया जाना है। अधिक कीमतों पर लेने वाले जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply