Site icon Sabki Khabar

आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन के द्वारा जांच शिविर का आयोजन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला अवस्थित मध्य विद्यालय गुड़की हाट वार्ड नम्बर दो में  आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन के डीपीओ मदन कुमार के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि पीरनगरा एवं बेला नौवाद पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुष इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लिए। इस शिविर के दौरान डॉ विनय कुमार आरएमपी (पटना) ने बताया कि आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन के तहत गरीब मजदूर का स्वास्थ्य जांच किया गया।

वही डीपीओ मदन कुमार ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आरोग्य हेल्थ कार्ड बनाया जाता है, आरोग्य हेल्थ कार्ड जिस किसी भी ग्रामीण का बना हुआ है। वही आरोग्य ग्रामीण हेल्थ केयर फाउंडेशन से जुड़े किसी भी दवाई दुकान एवं प्राइवेट नर्सिंग होम में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं वही आरोग्य ग्रामीण हेल्थ कार्ड रहने से मेडिकल में भी 15 से 20 प्रतिशत दवाई में छूट दी जाती है। साथ ही साथ नर्सिंग होम सहित डॉक्टर के इलाज में भी छूट दी जाती है। वही इस जांच शिविर में शिक्षक संघ सह मुखिया प्रतिनिधि पीरनगरा ब्रजेश कुमार, हेमंत कुमार, मदन मंडल, चंद्रिका मंडल, हरिलाल मंडल, अंजनी देवी, जया देवी सहित 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण ने स्वास्थ्य शिविर में अपना जांच करवाया।

Exit mobile version