वही कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि हम सभी कि तैयारी पूरी हो गई है हम सभी ने सभी झंडा अध्यक्ष से बैठक कर पूरी यात्रा कि जानकारी ले कर केन्द्रीय कमिटी पूरी कार्य कर लि है, हम सभी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से वार्ता कर शोभा यात्रा कि पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है वही हम सभी शोभा यात्रा के स्वागत करने के लिए अलग अलग रूट में स्वागत के लिए लोगो को लगाये है वही हम सभी पूरे शहर को सजाने के लिए कार्य कर रहे है। सभी झंडा अध्यक्ष को शोभा यात्रा के सफल आयोजन के लिए पूरी जानकारी दे दी है। हम सभी का जो रूट था और आयोजन जिस भव्यता से निकालते है उसी प्रकार इस वर्ष भी निकालेंगे, केंदीय कमिटी के द्वारा इस वर्ष दो हिन्दू ह्रदय सम्राट शहीद बब्लू बारिक एवं मनीष बिठल कि भी झांकी प्रस्तुत करने जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से क्षितिज मोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह,मनी लाल बारीक, कौसलेंदर नारायण सिंह, नवीन वर्मा,सूरज सिंह,चंदन भदानी, शशि चौरसिया,प्रताप सिंह,अजय राजू,रोहित भदानी,राजू रज्जक,छोटू बारीक,शशि सिंह,छोटू बारीक,दिवाकर पांडे,मुन्ना सिंह,नवीन कुमार,राजू भैया,सुनिल बम्बईया आदि मौजूद रहें।