Site icon Sabki Khabar

गर्मी से राहत प्रदान करते हुए रोटरी गया सिटी द्वारा फीता काट कर किया प्याऊ का शुभारंभ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

राहगीरों ने रोटरी गया सिटी के इस अनूठे कार्य को सराहा

गया मे बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए रोटरी गया सिटी द्वारा केपी रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय स्थित नि:शुल्क शीतल प्याऊ का फीता काट कर उद्घाटन किया गया हैं। प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश अग्रवाल एवं शिवचरण डालमिया,रोटरी गया सिटी अध्यक्षा ऋतु डालमिया,शिव अरूण डालमिया द्वारा रोटरी गया सिटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मिलकर बढ़ती गर्मी से राहत प्रदान करते हुए नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ नवरात्रा के पावन अवसर किया गया हैं। इस अवसर पर रोटरी गया सिटी के अध्यक्षा ऋतु डालमिया ने कहा कि अप्रैल माह में ही गर्मी अपना रौद्र रूप धारण किए है ऐसे में राहगीरों के लिए ठण्डा शीतल जल राहत प्रदान करेगा। जिस तरह आज सत्तू का शरबत व शीतल पेय जल राहगीरों को पिलाया गया इस तरह हर दिन कुछ अलग खाद्य पदार्थ तरबूज,अमझोरा,चना, गुड़ आदि राहगीरों को मिलेगा। इस तरह का पनशाला हर स्थानों पर लगाया जाएगा। जिससे राहगीरों को ध्यान में रखकर रोटरी गया सिटी द्वारा यह प्याऊ स्थापित की गई जिससे यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन पीने का पानी सरल सहल उपलब्ध हो सकेगा।

इस प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर रोटरी गया सिटी अध्यक्ष ऋतु डालमिया, शिव अरुण डालमिया, विपेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार दुबे, राजेश झुनझुनवाला, विकास जिंदल, स्मिता अग्रवाल, डॉक्टर सुचेता अग्रवाल, किरण पोद्दार आदि मौजूद रहे जिन्होंने नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करते हुए स्वयं भी इस प्याऊ का जल ग्रहण किया है। इस दौरान प्याऊ के शुरू होते ही वहां से गुजरने वाले लोगों ने प्याऊ पर रूककर शीतल जल व सत्तू शरबत को ग्रहण कर रोटरी गया सिटी के इस अनूठे कार्य को सराहा है।

Exit mobile version