Site icon Sabki Khabar

हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि हर साल हो जाते हैं बर्बाद ।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के खैरा चौर, हिरमिया का डूमड़ा चौर, सोनुपुर के चौरी चौर इत्यादि अनेकों जगहों के कृषि योग्य भूमि हर साल जलजमाव के कारण बर्बाद हो रहे हैं ,जहां अच्छी खासी फसल की उपज पहले होती थी वहां पानी ही पानी नजर आता है| इसका मुख्य कारण है लगातार रास्ते और नहर की जमीन को भरकर जल निकासी से रोका जाना, जिससे इन सभी चौरों का मुहाना ओहासीे से भर गया है जिसे उड़ाही किया जाना अति आवश्यक है |इन्हीं समस्याओं को लेकर आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक 06 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रोसरा अनुमंडलाधिकारी श्री ब्रजेश  कुमार से समस्या से अवगत कराया |

अनुमंडलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से चलन्त दूरभाष पर वार्ता करते हुए मनरेगा से जल्द नहर व चौर की मुहाने की सफाई करवाते हुए समस्या से निदान करने को कहा| प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मुन्ना ,अंचल मंत्री अनिल महतो ,सईद अंसारी गणपति पासवान, रामबाबू यादव धर्मेंद्र महतो,एवं रूमल यादव शामिल थे| प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि पिछले बार भी कई आवेदन अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल अधिकारी रोसडा़ को दिए जा चुके हैं अगर ससमय समस्या का निदान नहीं होता है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा|

Exit mobile version