Site icon Sabki Khabar

लाखों रुपए की लागत से बन रहे आंगनवाड़ी केंद्र 6 वर्षों से पड़ा है आधा अधूरा।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बलैठा पंचायत अंतर्गत वार्ड 8 नवटोलिया गांव में 6 वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से बने आंगनवाड़ी भवन ठेकेदारों के द्वारा आधा अधूरा बनाया गया। मालूम हो कि बलेठा पंचायत के नवटोलिया पचाठ वार्ड 8 में जगरूप यादव के जमीन पर बने 6 वर्ष आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य पूर्व पंचायत समिति बम बम सिंह एवं रविंदर यादव के द्वारा कराया गया था लेकिन उक्त आंगनवाड़ी केंद्र अर्ध निर्मित पड़ा हुआ है। लेकिन उक्त वार्ड आठ में केंद्र संख्या 150 संचालित है वह भी दूसरे के दरवाजे पर।अर्ध निर्मित भवन को जमीन मालिक के द्वारा अतिक्रमण कर जलावन एवं मवेशी जोड़ने का कार्य करते हैं।

वहीं ग्रामीण नंदकिशोर साह, खलटू साह,खाने यादव, कारे सिंह, बालकुन यादव, टुनटुन यादव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा आधा अधूरा भवन निर्माण कर छोड़ दिया है वही यही बताया जाता है कि उक्त ठेकेदार को रुपया नहीं मिला जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को दूसरे के दरवाजे पर बच्चों का पठन-पाठन कार्य करवाती है ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कर भवन को नया रूप देकर उसमें आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को पढ़ाया जाय।

Exit mobile version