जिला खनन विभाग पदाधिकारी के विरोध में ट्रैक्टर मालिक ने सड़क जाम कर जताय विरोध।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

जिला खनन विभाग पदाधिकारी के विरोध में ट्रैक्टर मालिक समेत चालक बोबील पनसलवा पीडब्ल्यूडी पथ के भगवती अस्थान के समीप सड़क पर ट्रैक्टर के सहयोग से सड़क जाम कर खनन विभाग के पदाधिकारी के विरोध में जमकर नारेबाजी किया। मालूम हो कि गुरुवार को जिला खनन विभाग के पदाधिकारी अरुण कुमार पासवान के द्वारा अवैध खनन करते हुए चार ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया। उक्त मामले में ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर मालिक करीब 1 घंटे तक सड़क जाम किया। वही ट्रैक्टर चालकों का कहना था कि बाढ़ एवं बारिश के समय में मेरे घर में पानी चला जाता है। जिस कारण ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी काटकर घर भराई का काम किया करते हैं। लेकिन जिला खनन विभाग के पदाधिकारी मेरे साथ अन्याय किया है।

इसके विरोध में सड़क जाम किया गया है। सड़क जाम हो जाने के कारण गाड़ियों की दोनों तरफ से भीड़ लग गई थी। वही दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा विभिन्न विभिन्न गलियों होकर आवाजाही करते हुए नजर आया। लेकिन उक्त स्थल पर कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे प्रशासन के दबाव से ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर मालिक सड़क जाम तोड़ दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *