Site icon Sabki Khabar

खनन विभाग के पदाधिकारी ने अलग-अलग जगहों से चार ट्रैक्टर समेत ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खनन विभाग के पदाधिकारी ने अलग-अलग जगहों से चार ट्रैक्टर समेत ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया। मालूम हो कि गुरुवार को खनन विभाग के पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिला था कि ट्रैक्टर चालकों के द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत धरक्का सिंह वासा के बहियार से दो ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए मिट्टी से लदा हुआ ट्रैक्टर को बरामद किया। वही रोहियामा बहियार से ट्रैक्टर चालक समेत ट्रैक्टर पर लदे मिट्टी को बरामद कर बेलदौर पुलिस को सौंप दिया। वही जिला खनन विभाग के पदाधिकारी बेगूसराय सह अतिरिक्त पदाधिकारी खगरिया उपेंद्र कुमार पासवान ने चार ट्रैक्टर चालक के ऊपर बेलदौर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया। जिसे बेलदौर पुलिस न्यायिक हिरासत भेज रहे हैं।

जिसमें बेलदौर गांव निवासी मनु कुमार, छात्रधारी शर्मा, उसराहा गांव निवासी मोहन कुमार एवं विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया जिसे न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया अपना रहे हैं। इस संबंध में मुख्य पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय सीओ एवं जिला खनन विभाग पदाधिकारी से आदेश लेकर मात्र डेढ़ फीट मिट्टी काटने का आदेश है। लेकिन बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोई भी ट्रैक्टर चालक बढ़िया पदाधिकारी से आदेश ना लेकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे थे।

Exit mobile version