वार्षिक परीक्षा में दो छात्र टॉपर , किया सम्मानित

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिला के रोसडा़ प्रखंड खैडा़ चौक स्थित के०वी०पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा।  बता दें कि  के०वी० पब्लिक स्कूल के  संस्थापक मोहम्मद गुलाम रब्बानी के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम, गगन कुमार गंगन (अधिवक्ता) ,सबकी खबर आठों पहर न्यूज के संस्थापक संतोष राज, चकथात पूरब पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सलमान सिद्दिकी, चकथात पूरब  पंचायत के मुखिया पति, सकलदेव पासवान ,राजद नेता सत्यवीन पासवान कार्यक्रम में हिस्सा लिया बताते चले कि वार्षिक परीक्षा परिणम की घोषणा के  दौरान  छात्र  छात्राओं के साथ साथ  अभिवावक  भी उपस्थित रहे ।

विद्यालय में टॉप करने वाले अमन कुमार व पिकेश कुमार को यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंह   के द्वारा टॉफी देकर सम्मानित किया गया। यूआर कॉलेज के पूर्व प्रधानचार्य शिव शंकर प्रसाद सिंह ने अपने वक्तब्य के  दौरान कहां की शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है इसीलिए जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षा की जरूरत है

वही के०वी० पब्लिक स्कूल के  संस्थापक मोहम्मद गुलाम  रब्बानी ने अपने वक्तब्य के दौरान  अनाथ बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा देने की बात कही साथ ही उन्होंने विद्यालय में टॉप  करने वाले छात्र को  इस वर्ष फ्री में शिक्षा देने की घोषणा किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल मोहम्मद जैनुल आबदिन ने कहा विद्यालय खुलने से क्षेत्र के तमाम गरीब तबके लोगों के बच्चे को शिक्षित क्या जा रहा है विद्यालय के तमाम शिक्षक अपनी करतब निभा रहे हैं।  इस मौके पर वर्तमान मुखिया पति बबलु शर्मा , शिक्षक सौरव कुमार,राम पुनित राय, राम बाबू शर्मा, रीना कुमारी, आशुतोष कुमार भारद्वाज,श्रवण कुमार राम,सुनीता कुमारी, मोहम्मद नुरूल हुदा,मुकेश कुमार, मोहम्मद नूर आलम, सुरजीत कुमार, नरगीश प्रवीण,मनीष कुमार, समीम अहमद, समेत अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *