आजादी का अमृत महोत्सव पर नाटक का मंचन, आजादी के योद्धाओं के किरदार की जीवंत प्रस्तुति, एकंबा पंचायत में कार्यक्रम आयोजित।

बलवंत चौधरी( सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)
 छौड़ाही (बेगूसराय) : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोक संगीत एवं लोक कला के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान रखने वाले छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के माध्यम संस्था और ग्राम पंचायत राज एकंबा के बैनर तले लोक नाट्य आजादी कथा उर्फ क्षत्री विजय सिंह की भव्य प्रस्तुति दी गई।
 अशोक कुमार पासवान के निर्देशन एवं गजेन्द्र जी के नेतृत्व मे प्रस्तुत छतरी विजय सिंह के किरदार में जब कलाकार आजादी के लिए मर मिटाने की आतुरता लिए अभिनय प्रस्तुत किए तो नाट्य स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

महात्मा गांधी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस की बलिदानों की गाथा कलाकारों ने अपने अभिनय के द्वारा बहुत ही बेहतर ढंग से दर्शाया। अमर शाहिद खुदीराम बोस के फांसी के दृश्य को देख तमाम दर्शक की आंखें नम हो गई। तो, चंद्रशेखर आजाद एवं भगत सिंह के रूप मे कलाकारों का अभिनय करते देख लोगों में वीरता रस का संचार होता रहा। मौके पर उपस्थित श्रोताओं ने नाटक का जमकर लुफ्त उठाया। दर्शक एक एक सीन पर तालियों से कलाकारों का हौसला अफजाई करते रहे।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एकंबा पंचायत की मुखिया राखी देवी ,निर्देशक अशोक कुमार पासवान  एवं गजेन्द्र ने संयुक्त रूप से किया।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद हरिशंकर यादव एवं मुखिया राखी रानी ने कहा की आजादी के महानायकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सभी लोग परिचित रहें। उनके बलिदान को याद कर स्वच्छ सुंदर मजबूत राष्ट्र बना रहे आजादी के अमृत महोत्सव का यही प्रतिफल रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *