Site icon Sabki Khabar

कोबरा बटालियन के द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 205 कोबरा बटा. द्वारा सिविक एक्शन प्रोगाम चलाया गया
205 कोबरा बटालियन द्वारा अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत दिनांक 30/03/2022 को गरीब और असहाय आम जनता के बीच मुफ्त रेडियो और कम्बल का वितरण जयगीर पंचायत के अन्तर्गत ग्राम-बरवाडीह के भलजोड़ी टोला में  गया है । इससे पूर्व दिनांक 03/03/2022 को गरीब और असहाय आम जनता के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर
एवं 08/03/2022 को सैकड़ो जरुरतमंद बच्चों के लिए स्कुल बैग व लेखन सामग्री जयगीर पंचायत के अन्तर्गत ग्राम डिहडारी में वितरण किया था और दिनांक 12/03/2022 को जयगीर पंचायत के अन्तर्गत ग्राम दोघाट के सामुदायिक भवन के
प्रांगण में गरीब आम जनता के बीच साड़ी एवं शाल का वितरण किया गया था।

सिविक एक्शन प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य ग्रामीणों के अन्दर सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना व केंन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के साथ साथ ग्रामीणों व प्रशासन के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। 205 कोबरा जितनी दृढ़ता से समाज विरोधी तत्वों से निपटने में कामयाब रही है, उतने ही सहृदयता से स्थानीय क्षेत्रों में विभिन्न जन सेवा के कार्य कर स्थानीय जनता का विश्वास जीतने में भी सफल रही है।इस  मौके पर  कैलाश(कमाण्डेन्ट),  महाले मनीष गोरख (द्वितीय कमान अधिकारी), वरिन्दर पाल सिंह,(उप0 कमा०), निरी0 अनिल कुमार, उप निरी0 शिय स्वरूप, जयगीर पंचायत केमुखिया नगिना देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version