धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
वर्तमान परिपेक्ष में संगठन को धारदार बनाने के लिए प्रत्येक जिले में बैठक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बिहार में पुस्तकालय की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एसोसिएशन के पहल पर विधानसभा में आवाज उठाई गई। एसोसिएशन ट्रेंड लाइब्रेरियनो को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है कुछ हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि जून-जुलाई तक बिहार के खाली पड़े पुस्तकालय में पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहां की सरकार टालमटोल की नीति अपनाकर बहाली प्रक्रिया विलंब कर रही है। उन्होंने जिले में संगठन का विस्तार करने के लिए सक्रिय लोगों को जिला इकाई में रखने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान के सदस्यों ने प्रदेश पदाधिकारियों से पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति में उम्र सीमा नियमावली एवं विषय वस्तु पर पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर नवलेश कुमार राजीव रंजन कुमार, दर्पण कुमार, पिंटू कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, संजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार,आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।