Site icon Sabki Khabar

ट्रेंड लाइब्रेरियनो को मिलेगा उसका वाजिब हक, विकास चंद्र

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया के स्थानीय आजाद पार्क स्थित जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन के सभागार में ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन जिला इकाई कि एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गईहै।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया गया है। इस अवसर पर मंचासीन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार, पटना  जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, पटना के जिला प्रभारी अनंत कुमार, जहानाबाद जिला अध्यक्ष राहुल रंजन कुमार को अंग वस्त्र एवं विष्णु चरण भेंट कर सारस्वत पूर्वक अभिनंदन किया गया है।इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहा की पूरे बिहार के 38 जिलों में हमारा संगठन पूरे मजबूती के साथ प्रशिक्षित पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली की मांग को लेकर कई वर्षों से प्रयास कर रहा है।

वर्तमान परिपेक्ष में संगठन को धारदार बनाने के लिए प्रत्येक जिले में बैठक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बिहार में पुस्तकालय की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एसोसिएशन के पहल पर विधानसभा में आवाज उठाई गई। एसोसिएशन ट्रेंड लाइब्रेरियनो को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है कुछ हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने संभावना जताते हुए  कहा कि जून-जुलाई तक बिहार के खाली पड़े पुस्तकालय में पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहां की सरकार टालमटोल की नीति अपनाकर बहाली प्रक्रिया विलंब कर रही है। उन्होंने जिले में संगठन का विस्तार करने के लिए सक्रिय लोगों को जिला इकाई में रखने का सुझाव दिया। बैठक के दौरान के सदस्यों ने प्रदेश पदाधिकारियों से पुस्तकालय अध्यक्षों की नियुक्ति में उम्र सीमा नियमावली एवं विषय वस्तु पर   पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर नवलेश कुमार राजीव रंजन कुमार, दर्पण कुमार, पिंटू कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, संजीत कुमार, राजीव रंजन कुमार,आशुतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण  उपस्थित थे।

Exit mobile version