सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कर्मचारियों के हित में उनकी ज्वलंत समस्याओं को बखूबी रखा। कॉमरेड एफएनपी श्रीवास्तव महामंत्री हाजीपुर ने उपस्थित श्रोताओं के सामने आने वाले समय में रेल प्रशासन के विरुद्ध पुरजोर विरोध करने का निश्चय किया। उन्होंने मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए युवाओं तथा नए कर्मचारियों से आगे आकर आमने -सामने की लड़ाई को तैयार रहने के लिए आमंत्रित किया। एसएसडी मिश्रा ने कहा कि समस्याएं हैं तो यूनियन है समस्याएं आती रहेगी और यूनियन उनका समाधान करती रहेगी। युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा यूनियन और रेलवे मेंस फेडरेशन नेतृत्व कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएनएम प्रभारी के नाते मेरे संज्ञान में जितनी समस्याएं आती हैं मैं उनका भरपूर कोशिश करता हूं कि ससमय समाधान हो जाए और उसमें काफी हद तक सफल होता हूं। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मेरा संगठन हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने एनपीएस की समाप्ति, रेल में रिक्तियों, कार्य विश्लेषण, मटेरियल की कमी 43600 से ऊपर रात्रि भत्ता पुनः चालू करने तथा छोटी छोटी गलतियों पर बड़े दन्ड दिए जाने पर जोर देते हुए रेल प्रशासन तथा भारत सरकार पर हमला बोला। मंच से विभिन्न शाखाओं के साथ शाखा अध्यक्ष एवं शाखा सचिव ने अपनी अपनी बातों को रखा तथा समाधान करवाने का महामंत्र हाजीपुर से आग्रह किया। इस मौके पर विजय कुमार,उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, अमृत कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार, शम्भु शरण सिंह, राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, संगीता कुमारी,नर्मदा शांडिल्य , सुष्मिता कुमारी, गीता कुमारी, प्रदीप कुमार गुप्ता,बबलू कुमार शाखा पार्षद, आइबी मिश्रा, भैयालाल, संजय कुमार स्टेशन मास्टर, बीके जयसवाल संगठन मंत्री, दिनेश कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।