बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्रभारी सीएस के छापामारी करने से अवैध रूप से चला रहे प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि रविवार को ओधेनिक सत्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी खगड़िया कार्यालय ज्ञापांक संख्या 2819 दिनांक 1, 11, 21 के आलोक में बेलदौर पुलिस की उपस्थिति में डुमरी चौक अवस्थित पंकज कुमार के दवा दुकान पर ट्रक्स पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी छापामारी किए। वही छापामारी के दौरान जांच में पंकज कुमार के द्वारा सहयोग नहीं करने के कारण दवा दुकान को सील बंद कर दिया। वही पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि अविलंब अद्दोस्ताक्षरी रूप से संपर्क कर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाने ताकि विधिवत सील खोलकर दुकान को जांच की जा सके।
उक्त मामले में स्थानीय अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर पंकज कुमार के प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापामारी की गई। वही छापामारी के दौरान दुकानदार फरार हो गए। छापामारी दल में सीएस अमरनाथ झा छुट्टी पर रहने के कारण प्रभारी सीएस रामनारायण चौधरी डॉक्टर रंजन एमडी मेडिसिन जोगेंद्र सिंह प्रत्याशी ऑर्थो दीपक कुमार राम ट्रक इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार लिपिक अंचलाधिकारी सुबोध कुमार एएसआई शैलेश कुमार समेत पुलिस बल छापामारी में मौजूद थे