धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
https://youtube.com/c/SABKIKHABARAATHOPAHAR अपने क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी खबर देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें :-
भाषण प्रतियोगिता में अर्पणा, सलोनी, सुनिधि, वैष्णवी, सिमरन, स्नेहा, अंजू आदि छात्राओं ने यक्ष्मा अर्थात् ट्यूबरकुलोसिस के रोकथाम पर अपने विचार रखे। प्रस्तुतियों के आधार पर सलोनी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय तथा अर्पणा तृतीय स्थान पर रहींहै। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ पूजा राय, डॉ फरहीन वजीरी तथा डॉ प्यारे माँझी थे। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम में प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ बनिता कुमारी, प्रीति शेखर, कृति सिंह आनंद, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा आदि उपस्थित थे।
कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि न्यू इंडिया @ 75 अभियान के तहत प्रथम एवं द्वितीय चरणों में क्रमशः शॉर्ट वीडियो मेकिंग तथा पोस्टर मेकिंग कॉम्पटीशन्स आयोजित किए गये थे, जिसमें कॉलेज की छात्रा अमीषा भारती, नमन्या रंजन तथा इतिहर्ष का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा था। तीसरे चरण में आयोजित आरआरसी टॉक तथा स्पीच कॉम्पटीशन के सभी विजेताओं तथा प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीएसएसीएस) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
https://youtube.com/c/SABKIKHABARAATHOPAHAR
Leave a Reply